गंगारत्न डॉ0 कमला पाण्डेय
(१) कार्यक्षेत्र - पूर्वं संस्कृत विभागाध्यक्ष,वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी।
(२) गतिविधि - संस्थापक अध्यक्ष-संस्कृतमातृमण्डलम्, वाराणसी।
संस्थापक सचिव - पंचामृतम् धाम (ज्योतिर्विद् पं. टीकाराम जोशी स्मारक समिति),
भवाली गांव, नैनीताल, उत्तराखंड।
(३) कृतित्व –
(i) रक्षत गंगाम् महाकाव्य
(ii) भगवान् शंकराचार्य महाकाव्य,
(iii) धरा कम्पते,
(iv) छन्दोधारा
(v) छंदोगान डीवीडी एवं पुस्तक
(vi) लघुसिद्धांत कौमुदी- पंचाननी व्याख्या-३खंड-संज्ञासंधि-सुबंत अव्यय-कारक समास,
(vii) शंकराचार्य के शास्त्रार्थ
(viii) संसिद्धि-प्रो. सिद्धेश्वर भट्टाचार्य एवं शास्त्र परम्परा
(ix) कालिदास वाङ्मय- समीक्षा
(x) देववाणी के नये संदर्भ
(xi) संस्कृतं भारतम् के यूट्यूब चैनल पर छंदपरिचय पर तीन व्याख्यान
(xii) संस्कृतमातृमण्डलम् के यूट्यूब चैनल पर सरल संस्कृत पाठ माला
(xiii) संस्कृत-अक्षय ज्ञान-यूट्यूब चैनल पर रक्षत गंगाम् कथा माला
(xiv) संस्कृत-संस्कृति यूट्यूब चैनल पर काव्यपाठ एवं व्याख्यान
(xv) वसन्त महिला महाविद्यालय, राजघाट में आयोजित वेबीनार में अतिथि वक्ता,
(xvi) पंचामृतम् धाम के दो बेबीनार का आयोजन,
(xvii) उ.प्र.संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित कविसमवाय में काव्यपाठ।
(४) सम्मानपुरस्कार –
(i) रामरुचि त्रिपाठी संस्कृत कवि सम्मान, (विद्याश्री न्यास)
(ii) संस्कृत मातृ सम्मान (पं.वासुदेव द्विवेदी स्मृति समिति)
(iii) शंकराचार्य पुरस्कार, (सं.सं.विश्वविद्यालय , वाराणसी)
(iv) विशिष्ट पुरस्कार,
(v) विशेष पुरस्कार (उ.प्र.संस्कृत संस्थान, लखनऊ)
(vi) शैवभारती पुरस्कार (जंगमबाडी ज्ञान सिंहासन पीठ, वाराणसी)
(vii) विद्याश्री पुरस्कार(विद्याश्री धर्मार्थ न्यास, वाराणसी)
(viii) विश्वभारती सम्मान (विश्वभारती अनुसंधान परिषद,भदोही),
(ix) वाकोवाक्यम्सम्मान (वाकोवाक्यम् संस्थान, वाराणसी)
(x) गंगा रत्न सम्मान(गंगा साहित्य परिषद् वाराणसी)
(xi) कालिदास पुरस्कार (अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् )
(xii) विद्वत् सम्मान (अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् )
(xiii) विशिष्ट ग्रन्थ लेखन सम्मान (भारत सरकार नई दिल्ली)
(xiv) साक्षी चेतना सम्मान (कानपुर)
(xv) सी. सी. आई. अवार्ड ( नई दिल्ली)
(xvi) विद्योत्तमा सम्मान (नई दिल्ली)
(xvii) हेरीटेज पर्यावरण सम्मान (वाराणसी)
(५) शोधकार्य-
बृहत्शोध परियोजना आदि शंकराचार्य के शास्त्रार्थ डॉ. कमला पाण्डेय के व्यक्तित्व कृतित्व पर दस शोध कार्य
(६) लगभग सौ शोध-पत्र, लेख, संस्मरण, आकाशवाणी परिचर्चा, साक्षात्कार, शोध परीक्षकता, दूरदर्शन साक्षात्कार इत्यादि
(७) फीचर फिल्म तुम्हारी गङ्गा की सलाहकार
(८) अनेक सम्मानित संस्थाओं की सदस्य
(९) विशेष गतिविधि-
(i) संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु आजीवन प्रयासरत
(ii) संस्कृत मातृ मण्डलम् समिति की स्थापना
(iii) गंगा प्रदूषण निवारण हेतु सामाजिक पुनर्जागरण का आह्वान ।
(१०) सामाजिक अवदान-
(i) नारी शिक्षा में सांस्कृतिक बोध के जागरण हेतु प्रयास
(ii) पर्यावरण चेतना जागरण के प्रति समर्पित
(iii) रक्षत गङ्गाम् महाकाव्य से जनांदोलन तक की पहल
(iv) जल जंगल जमीन की संरक्षा के जागरण हेतु पञ्चामृतम् धाम ज्योतिर्विद् पं
टीकाराम जोशी स्मारक समिति, नैनीताल, उत्तराखंड की स्थापना